नमस्कार दोस्तों,
भारत के राष्ट्रपति को क्रम से याद रखना हुआ अब आसान । हमारी trick के माध्यम से आप आसानी से याद रख पाएंगे।
Trick – राजेंद्र की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणव राम के साथ ।
1.राजेंद्र = राजेन्द प्रसाद
2. राधा = सर्वपल्ली राधाकृष्णन
3. जाकर = जाकिर हुसैन
4. गिरी = वारहगिरी वेंकट गिरी
5. फखरुद्दीन = फखरुद्दीन अली अहमद
6. रेड्डी = नीलम संजीव रेड्डी
7. जेल = ज्ञानी जैल सिंह
8. रमा = रमाशंकर वेंकट रमण
9. शंकर = शंकर दयाल शर्मा
10. नारायण = के. आर. नारायण
11. कलम = A.P.J अब्दुल कलाम
12. प्रतिभा = प्रतिभा पाटिल
13. प्रणव = प्रणव मुखर्जी
14. राम = रामनाथ कोविंद
तो दोस्तों है ना बिल्कुल आसान।
राष्ट्रपति से संबंधित अन्य परीक्षा उपयोगी तथ्य:-
• डॉ.राजेन्द्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे। और वह भारत के सबसे लंबे समय तक रहने वाले राष्ट्रपति हैं।
• सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के पहले उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। उनका जन्म 5 सितंबर को हुआ था जिसको भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है!
• जाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की सह-स्थापना की।
• अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम को भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता था! उन्हें जनवादी राष्ट्रपति के रूप में जाना जाता था।
• भारत की पहली महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल हैं।
• भारत के पहले दलित राष्ट्रपति के.आर. नारायणन थे और दूसरे रामनाथ कोविंद
• केवल नीलम संजीव रेड्डी ही ऐसे राष्ट्रपति हुए जो एक बार चुनाव में हार गए, फिर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए!
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले तथा daily visit करते रहें।
अगर ट्रिक पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं और share भी कर दें।
धन्यवाद…
आपके लिए उपयोगी😎
PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500) Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC
Post Views: 43,160
I like you bro
Welcome to visit my post bro♥️