GK TRICKS – शांत ज्वालामुखी के उदाहरण
नमस्कार दोस्तों,
उम्मीद है आप लोग बढ़िया होंगे और पढ़ाई भी बढ़िया रही होगी। इससे पहले हम केंद्र और राज्य सरकार के कर से संबंधित ट्रिक लेकर आए थे । उम्मीद है आपको पसंद आई होगी । आज याद करेंगे कौन कौन से जवालामुखी शांत हैं। वो भी बिल्कुल आसानी से। ट्रिक से पहले हम थोड़ा जवालामुखी के बारे में है। तो चलिए शुरू करते हैं
ज्वालामुखी – ज्वालामुखी से तात्पर्य उस दरार से होता है जिस से होकर पृथ्वी के आंतरिक भाग में स्थित लावा तथा अन्य पदार्थ पृथ्वी पर जाते हैं।
ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैं जो निम्न हैं:-
1) सक्रिय ज्वालामुखी या जाग्रत ज्वालामुखी (Active Volcano)
• इस प्रकार के ज्वालामुखी से लावा, गैसे और विखण्डित पदार्थो का वर्तमान में लगातार उद्गार हो रहा है।
• वर्तमान में विश्व में लगभग 500 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
• इटली का एटना, हवाई द्वीप का मोनालोआ सक्रिय ज्वालामुखी है।
• भू-मध्य सागर में स्थित स्ट्रम्बोली ज्वालामुखी को भू-मध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ कहते हैं।
• Equador में स्थित कोटोपैक्सी संसार का सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है।
(2) प्रसुप्त ज्वालामुखी (Dormant Volcano)
• वे सभी ज्वालामुखी जो कुछ समय से जिनमें उद्गार नहीं हो रहा है पुनः उद्गार होने लगता है। उन्हें प्रसुप्त ज्वालामुखी कहते है।
• इंडोनेशिया का क्राका टोआ, Italy का विसुवियस इसके प्रमुख उदाहरण है।
(3) मृत या शांत ज्वालामुखी (Extinct Volcano)
• ये वे ज्वालामुखी हैं, जिनकी भविष्य में उद्गार की कोई संभावना नहीं है और जिनके मुख में पानी भर जाने से झीलों का निर्माण हो गया है।
• अफ्रीका का किलिमंजारो, म्यांमार का माउन्ट पोपा, ईरान का कोह सुल्तान और देमबन्द, दक्षिण अमेरिका का चिम्बराजो।
शांत ज्वालामुखी कौन कौन से हैं ट्रिक के माध्यम से याद करेंगे ।
Gk trick – शांत या मृत ज्वालामुखी के उदाहरण ( gk tricks extinct volcano )
Gk trick – ऐ पापा देवकी को शांत करो
Explanation
ऐ – एकांकगुआ ( अर्जेंटीना )
पापा – पोपा ( म्यांमार)
देव – देववंद ( ईरान )
की – किलिमंजारो ( तंजानिया )
को – कोह सुल्तान ( ईरान )
शांत – शांत ज्वालामुखी के उदाहरण हैं
तो दोस्तों है ना बिल्कुल आसान ट्रिक।
Related general knowledge tricks
GK tricks – प्रसुप्त ज्वालामुखी के उदाहरण
Gk tricks – सक्रिय ज्वालामुखी के उदाहरण
Gk tricks – प्रमुख ज्वालामुखी गैसें।
ऐसी आसान ट्रिक पाने के लिए मुझे ( pushpendra patel ) को फेसबुक पर फॉलो करें।
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले तथा daily visit करते रहें।
अगर ट्रिक पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं और facebook और वॉट्सएप पर share भी कर दें ताकि और लोगों को भी फायदा मिल सके ।
अपना कीमती समय देकर हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया…..