नमस्कार दोस्तों आज की जो पोस्ट मेरे द्वारा तैयार की जा रही है , उसके माध्यम से आप ये याद कर पाएंगे कि कौन से खेल में कितने खिलाड़ी ( Players in different games ) होते हैं! क्योंकि इससे सम्बन्धित प्रश्न काफी exam me पूछे जाते हैं ! इससे पहले मेरे द्वारा अन्य महत्तवपूर्ण ट्रिक से रिलेटेड पोस्ट भी की गई है ! जिनको आप नीचे ALL GK TRICKS पर क्लिक करके देख सकते हैं!
तो आइए देखते हैं
Gk Trick – प्रमुख खेल और उनमें खिलाड़ियों की संख्या ( players in different games )
Gk Trick – P4 वास्केटवाॅल वाली ने जिम खोली
Explanation
P – पोलो ( 4 )
वास्केटवाॅल – वास्केटवाॅल ( 5 )
वाली – वालीबॉल ( 6 )
ने – नेटबॉल ( 7 )
जिम – जिम्नास्टिक (8 )
खोली – खो – खो ( 9 )
नोट – क्रिकेट / हॉकी / फुटबॉल – 11
तो दोस्तों है ना आसान
उमीमद है trick पसंद आई होगी!
ऐसी आसान ट्रिक पाने के लिए मुझे ( pushpendra patel ) को फेसबुक पर फॉलो करें।
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले तथा daily visit करते रहें।
अगर ट्रिक पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं और share भी कर दें।
धन्यवाद…
अन्य महत्वपूर्ण ट्रिक –
GK TRICKS – भारत की विश्व सुंदरियां ( MISS WORLD OF INDIA)
खेलों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण question जो विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए है:-
1. पहला युवा ओलंपिक खेल 2010 में कहां हुआ था – सिंगापुर
2. भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक में पदक कब जीता – 1928 में
3. ओलंपिक में कोई पदक पाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी –
4. प्रथम ओलंपिक पदक विजेता कौन थे – K.D. जादव
5. 1934 में लंदन में होने वाले दूसरे राष्ट्रमंडल खेल में पहली बार भारत में भाग लिया था!
6. राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुवात किस वर्ष हुई थी – 1930 ( हेमिल्टन कनाडा से )
7. प्रथमएशियाई खेल कहां पर खेले गए थे – नई दिल्ली ( 1951 )
8. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला प्रथम भारतीय महिला कौन थी – कमलजीत संधू
9. आईसीसी का पुराना नाम क्या था – इंपीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस
10. सर्वप्रथम चौहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन थे – ब्रायन लारा
11. भारतीय क्रिकेट का पिता माह किसे कहा जाता है – C.K. नायडू
12. बीसीसीआई के प्रथम अध्यक्ष कौन थे – R.E. ग्रेट गोबेल
13. पदम श्री से सम्मानित प्रथम एथलीट कौन थे – मिल्खा सिंह
14. अंतरराष्ट्रीय फुटबाल क्लब के लिए खेलने वाला एक मात्र भारतीय खिलाड़ी कौन सा है – वाईचुंग भूटिया
Really helpful trick.
Thank you.
Welcome to visit my post