Written By Pushpendra |
नमस्कार दोस्तों,
अपना कीमती समय देकर हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया…! उम्मीद है आप लोगों की पढ़ाई बढ़िया चल रही होगी। दोस्तों आपने देखा होगा कि इस तरह के प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं कि कौन सा रोग किस कारण से होता है। तो इनको हम trick के माध्यम से याद करेंगे।
आज हम कवक से होने वाले रोग ( Disease caused by fungus ) को याद करेंगे। वो भी बिल्कुल आसानी से।
तो चलिए शुरू करते है
Gk Trick – कवक से होने वाले रोग ( Disease caused by fungus )
Gk Trick – खुद खाए गंदा
Explanation
खु – खुजली
द – दाद
खा – खाज
ए – एथलीट फुट
गं – गंजापन
दा – दमा
तो दोस्तों है ना बिल्कुल आसान।
Related general knowledge tricks
GK tricks – विषाणु ( Virus ) से होने वाले रोग
Gk tricks – जीवाणु ( Bacteria ) से होने वाले रोग
Gk tricks – फेफड़ों को प्रभावित करने वाले रोग
ऐसी आसान ट्रिक पाने के लिए मुझे ( pushpendra patel ) को फेसबुक पर फॉलो करें।
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले तथा daily visit करते रहें।
अगर ट्रिक पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं और share भी कर दें।
धन्यवाद…