GK tricks Gk Tricks book Trick of Gk

GK Trick – कवक से होने वाले रोग | Disease caused by fungus

Disease caused by fungus
Written By Pushpendra
नमस्कार दोस्तों,
अपना कीमती समय देकर हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया…! उम्मीद है आप लोगों की पढ़ाई बढ़िया चल रही होगी। दोस्तों आपने देखा होगा कि इस तरह के प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं कि कौन सा रोग किस कारण से होता है। तो इनको  हम trick के माध्यम से याद करेंगे।
आज हम कवक से होने वाले रोग ( Disease caused by fungus ) को याद करेंगे। वो भी बिल्कुल आसानी से।
तो चलिए शुरू करते है

Gk Trick – कवक से होने वाले रोग ( Disease caused by fungus )

Gk Trick – खुद खाए गंदा
Explanation
खु – खुजली
– दाद
खा – खाज
ए – एथलीट फुट
गं – गंजापन
दा – दमा
तो दोस्तों है ना बिल्कुल आसान।

Related general knowledge tricks

 
ऐसी आसान ट्रिक पाने के लिए मुझे ( pushpendra patel ) को फेसबुक पर फॉलो करें।
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले तथा daily visit करते रहें।
अगर ट्रिक पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं और share भी कर दें।
धन्यवाद…

 सभी विषय की Free PDF यहां से Download करें 

कवक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जो अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है:

 

• कवक का अध्ययन कवक विज्ञान ( Mycology ) कहलाता है!

• कवक के हमले से खाद्यान्न को धुव्रीकरण द्वारा सुरक्षित रखा जाता है!

• कवक में भोजन ग्लाइकोजेन के रूप में संचित रहता है!

• कवक को कोशिका भित्ति काइटिन की बनी होती है!

• कवक पौधों में गंभीर रोग उत्पन्न करते हैं! जिनमे सबसे अधिक हानि रस्ट और स्मट से होती है!

• पेनिसिलिन, कवक से बनाया जाता है!

• शैवाल और कवक के बीच की कड़ी ( सहजीवी ) लाईकन होता है!

• कवक, थैलोफाइट समूह के अन्तर्गत आता है!

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *