environment notes
Environment notes GK & GS RRB

Environment ( पर्यावरण ) Notes pdf Download

 नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण होता है। सामान्य ज्ञान gk वह भाग है जिसमें उम्मीदवार  को कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न को में आसानी से हल कर सकता है और परीक्षाओं में अधिक अंक या स्कोर ला सकते हैं। एनवायरमेंट ( पर्यावरण ) जीके क्वेश्चन हिंदी, पर्यावरण जीके के प्रश्नों / environment notes pdf hindi को याद करने के लिये आपको विशेष परिश्रम की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि आपको environment questions को ध्यानपूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होती है। यहां उपलब्ध कराई गई environment questions in pdf / environment notes pdf hindi आपको UPSC, SSC, बैंकिंग, RAILWAY, डिफेंस परीक्षा या अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि ये प्रश्न बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं।

 

पर्यावरण GK एक संक्षिप्त विषय है जिससे सम्बन्धित प्रश्न अधिकतर सभी सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। पर्यावरण जिस प्रकार हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है उसी प्रकार इससे सम्बन्धित प्रश्न भी सभी परीक्षाओं के लिए अत्यधिक महत्व रखते हैं। पर्यावरण के अन्तर्गत पूछे जाने वाले IMPORTANT ENVIRONMENT QUESTIONS यहां हैं। आपको जो ENVIRONMENT GK QUESTIONS PDF IN HINDI / environment notes pdf hindi यहां दी जा रही है उसको आप नीचे दी हुई लिंक से डाऊनलोड कर सकते है

 

पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न :-

 

प्रश्न 1. जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 22 मई

 

प्रश्न 2. पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया गया था?

उत्तर – 1973 में

 

प्रश्न 3. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) का मुख्यालय कहां है?

उत्तर – नैरोबी ( केन्या )

 

प्रश्न 4. सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व कहां है?

उत्तर – तमिलनाडु

 

प्रश्न 5. देश का पहला जिद्द प्रजनन केंद्र कहां खोला गया था?

उत्तर – धरमपुल ( असम )

 

प्रश्न 6. ओजोन परत कहां पाई जाती है?

उत्तर – समताप मंडल में

 

प्रश्न 7. 1970 के दशक में चिपको आंदोलन कहां शुरू हुआ?

उत्तर – उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में

 

प्रश्‍न 8 – “जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है।” यह कथन किसका है?

उत्‍तर – ए. फिटिंग 

 

प्रश्‍न 9 – वर्तमान समय में वन्‍य क्षेत्र उसे कहा जा सकता है जहाँ प्रकृति में मानव क्रियाओं द्वारा परिवर्तन हुआ है।

उत्‍तर – 50 प्रतिशत से कम

 

प्रश्‍न 10 – संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने वर्ष 2002 को किसका अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया है?

उत्‍तर – सतत् विकास का

 

प्रश्‍न 11 – विश्‍व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

उत्‍तर – 5 जून

 

प्रश्‍न 12 – पर्यावरण का सन्‍तुलन बनाये रखने के लिए वनों के अन्तर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए।

उत्‍तर – 33 प्रतिशत 

 

प्रश्‍न 13 – पेड़ पौधे प्रदूषण कम करते है, क्‍योंकि वे अवशोषण करते है।

उत्‍तर – कार्बन डाइ ऑक्‍साइड   

 

प्रश्‍न 14 – कौन सा एक मूल तत्‍व पत्‍ते के हरे वर्णक में स्थित रहता है?

उत्‍तर – फॉस्‍फोरस ।

 

प्रश्‍न 15 – भारत में वन अनुसंधान संस्‍थान कहां स्थित है?

उत्‍तर – देहरादून 

 

प्रश्‍न 16 – विज्ञान की वह शाखा कहलाती है, जो पादप एवं प्राणियों का वातावरण से संबंध को दर्शाती है।

उत्‍तर – पारिस्थितिक 

 

प्रश्‍न 17 – पारिस्थितिक पिरामिड समान्‍यत: कितने प्रकार के होते है?

उत्‍तर – 3 

 

प्रश्‍न 18 – ‘ वन महोत्‍सव ‘ का संबंध किससे है?

उत्‍तर – पेड़ लगाना ।

 

प्रश्‍न 19 – कौन सबसे अधिक स्थिर परितंत्र (पारिस्थितिक तंत्र) है।

उत्‍तर – समुद्र 

 

प्रश्‍न 20 – प्रकाश संश्‍लेषण की क्रिया किस्में होती है?

उत्‍तर – हरित लवक में ।

 

प्रश्‍न 21 – प्रकाश संश्‍लेषण के दौरान प्रकाश सुग्राहीकारक के रूप में कौन काम करता है?

उत्‍तर – पर्णहरित (क्‍लोरोफिल) ।

 

प्रश्‍न 22 –  कौन पारिस्थितिक तंत्र में एकदिशीय प्रवाह दर्शाता है?

उत्‍तर – ऊर्जा 

 

प्रश्‍न 23 – किसी भी क्षेत्र में पेड़ों के उगने के लिए अपेक्षित न्‍यूनतम तापमान कितना है?

उत्‍तर – 4 डिग्री सेल्सियस 

 

प्रश्‍न 24 – सबसे स्‍थायी पारिस्थितिक तंत्र कौन सा है?

उत्‍तर – समुद्र 

 

प्रश्‍न 25 – कौन सरोवर या झील में तेजी से वृद्धि करते है?

उत्‍तर – जलकुम्‍भी

 

प्रश्‍न 26 – भारत में अधिकतम वनाच्‍छादन क्षेत्र कौन सा है?

उत्‍तर – आरक्षित वन

 

प्रश्‍न 27 – पारिस्थितिकी तंत्र के दो घटक कौन कौन से हैं?

उत्‍तर – जैविक तथा अजैविक 

 

प्रश्‍न 28 – पारिस्थितिक शब्‍द को परिभाषित करने वाले पर्यावरणाविद् का नाम क्या है?

उत्‍तर – अन्‍र्स्‍ट हैकेल ।

 

प्रश्‍न 29 – पारिस्थितिक तंत्र में उच्‍चतम पोषण स्‍तर किसको प्राप्‍त है?

उत्‍तर – सर्वाहारी को 

 

प्रश्‍न 30 – डार्विन का विकास का सिद्धांत आधारित है!

उत्‍तर – उत्‍परिवर्तन ।

 

प्रश्‍न 31 – निम्‍न में से किसको हरा सोना कहते है?

उत्‍तर – वन

 

प्रश्‍न 32 – पारिस्थितिकी विज्ञान केन्‍द्र कहां स्थित है?

उत्‍तर – बैंगलोर 

 

प्रश्‍न 33 – विज्ञान की जिस शाखा के अन्‍तर्गत पर्यावरण एवं विभिन्‍न जीवों के अंतर्संबंधो का अध्‍ययन किया जाता है, कहते हैं!

उत्‍तर – पारिस्थितिकी ।

 

प्रश्‍न 34 – पारिस्थितिकी विज्ञान के अन्तर्गत किसका अध्‍ययन होता है?

उत्‍तर – वातावरण ।

 

प्रश्‍न 35 – परितंत्र में ऊर्जा का पिरामिड कैसा होता है?

उत्‍तर – सीधा ।

 

प्रश्‍न 36 – सोपान कृषि कहां की जाती है?

उत्‍तर – पहाड़ों के ढलान पर

Click Here to Download >>

Click Here to Download pdf-2>>

Click Here to Download PDF-3>>

Click Here to Download pdf-4>>

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

Click Here – ALL MATHS ( गणित ) NOTES PDF

Click Here – All Reasoning notes in Hindi Download Pdf

Click Here – All polity notes ( संविधान) in Hindi Download PDF

Click Here – All भूगोल (geography) notes in hindi Pdf Download

Click Here – All जीव विज्ञान (BIOLOGY) in HINDI NOTES PDF Download

Click Here – All PHYSICS (भौतिक विज्ञान ) NOTES IN HINDI PDF Download

Click Here – All CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान) NOTES IN HINDI PDF DOWNLOAD

Click Here – All भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economics ) विषय से संबंधित notes in Hindi PDF download

Click Here – All Indian History Notes (भारत का इतिहास) pdf in Hindi  download

Click Here – All Important GK tricks in Hindi pdf download

Click Here – RRB PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PDF in Hindi download

Click Here – All ENGLISH NOTES Pdf DOWNLOAD

CLICK HERE – COMPUTER GK NOTES IN HINDI PDF DOWNLOAD

CLICK HERE – ALL CURRENT AFFAIRS PDF DOWNLOAD

ऐसी और भी SUBJECT की PDF पाने के लिए मुझे ( PUSHPENDRA PATEL ) को फेसबुक पर फॉलो करें

सभी विषय की Free PDF यहां से Download करें 

अक्सर exam में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनको आसानी से याद कर काफी कठिन होता है।तो हम ऐसे प्रश्न या तो भूल जाते हैं या याद ही नहीं करते हैं। तो ऐसे टॉपिक को हमारे द्वारा trick के माध्यम से cover किया गया है ताकि आप कठिन टॉपिक को आसानी से याद कर पाएं ! जिसे आप नीचे दिए गए  ALL GK  Tricks click करके पढ़ सकते हैं

सभी GK Tricks यहां से पढें

 

Disclaimer – we are not owner of this book neither it  created nor scanned . We are only provide the material already available on internet . If any violates the law or there is any problem so please contact us – easytrickshindi71@Gmail.com

 

 


 आपके लिए उपयोगी😎

PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500)  Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *