GK tricks Gk Tricks book Trick of Gk

Gk Trick – प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर ( direct tax Indirect tax )

नमस्कार दोस्तों,
उम्मीद है आप सभी लोग बढ़िया होंगे और पढ़ाई भी बढ़िया चल रही होगी। इससे पहले केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर से संबंधित ट्रिक लेकर आए थे । उम्मीद है आपको पसंद आई होगी। आज हम प्रत्यक्ष करों और अप्रत्यक्ष करों ( direct tax – indirect tax ) को याद करेंगे । वो भी बिल्कुल आसानी से। पहले हम समझते हैं कि सरकारें कर लगती क्यों हैं?
सरकार नागरिकों से टैक्स क्यों वसूलती है?
दरअसल कोई भी सरकार अपने अधिकार क्षेत्र में रहने वाले लोगों और संस्थानों को जो नागरिक सेवा उपलब्ध कराती है, उन पर उसे काफी रकम खर्च करना पड़ता है. इसमें सड़क, बिजली-पानी से लेकर सुरक्षा और प्रशासन पर आने वाले खर्च शामिल हैं.
किसानों और गरीब लोगों को विभिन्न सुविधा पर दी जाने वाली सब्सिडी या मदद आदि भी इन खर्च में शामिल है.
इस खर्च को भारत सरकार दो तरह के कर लगाकर पूरा करने के प्रयास करती है.
1. प्रत्यक्ष कर ( Direct Tax ) – वह कर जिसे आपसे सीधे तौर पर वसूला जाता है।
कौन कौन से कर प्रत्यक्ष कर हैं ट्रिक के माध्यम से याद करते हैं
तो चलिए शुरू करें
Gk Trick – जब मृत्यु आएगी कृषि , व्यवसाय , धन, संपत्ति , निगम , भू – पूंजी , सब हार जाओगे
Explanation
मृत्यु – मृत्यु कर
आये – आयकर
कृषि – कृषि कर
व्यवसाय – व्यवसाय कर
निगम – निगम कर
धन – धन कर
संपत्ति – संपत्ति कर
भू – भू राजस्व कर
पूंजी – पूंजी लाभ कर
हार – उपहार कर
2. अप्रत्यक्ष कर (indirect tax) – वह कर जिसमें वास्तविक भार उस व्यक्ति पर नहीं पड़ता जो उसे अदा करता है।
कौन कौन से कर अप्रत्यक्ष कर हैं ट्रिक के माध्यम से याद करते है।
तो चलिए शुरू करते हैं।
Gk Trickमनोरंजन इसी बिस्बास से
Explanation
मनोरंजन – मनोरंजन कर
– उत्पाद कर
सी – सीमा शुल्क
बि – बिक्री कर
स् – स्टाम्प शुल्क
बा – बाजार कर
से – सेवा कर
तो दोस्तों है ना बिल्कुल आसान और मजेदार ट्रिक।

Related general knowledge tricks

ऐसी  ट्रिक पाने के लिए ( pushpendra patel ) को फेसबुक पर फॉलो करें।
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले और daily visit करते रहें।
 ट्रिक कैसी लगी  कमेंट बॉक्स में बताएं और share भी कर दें ताकि और लोगों को भी फायदा मिल सके ।
धन्यवाद…
 सभी subject की pdf notes से संबंधित पोस्ट भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसकी लिंक नीचे है

 सभी विषय की Free PDF यहां से Download करें 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *