GK tricks Gk Tricks book Trick of Gk

GK Trick – भारत के प्रमुख दर्रे ( important passes in India )

Important Passes in india
Written By Pushpendra
नमस्कार दोस्तों,
अपना कीमती समय देकर हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया…! उम्मीद है आप लोगों की पढ़ाई बढ़िया चल रही होगी। दोस्तों आपने देखा होगा कि इस तरह के प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं कि कौन सा दर्रा किस राज्य में है ? और इनको याद रखना भी काफी कठिन होता है । तो आज हम आपको जो trick बताने जा रहे हैं उसके माध्यम से आप याद रख पाएंगे कि कौन सा दर्रा किस राज्य में है । दोस्तों इससे पहले हम जम्मू कश्मीर से संबंधित दर्रों  की trick लेकर आए थे उम्मीद है आपने पढ़ ली होगी और पसंद भी आईं होगी ! अगर नहीं पढ़ी है तो आप नीचे All Gk Tricks पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं! आज हम  भारत के अन्य राज्यों के दर्रे ( important passes in India ) याद करेंगे! वह भी बिल्कुल  बिल्कुल आसानी से! दर्रों की ट्रिक से पहले हम थोड़ा दर्रे के बारे में समझते हैं
तो चलिए शुरू करते है
दर्रा का अर्थ: पहाडियों एव पर्वतिय क्षेत्रों मे पाए जाने वाले आवागमन के प्राकृतिक मार्गों को दर्रा कहा जाता हैं। भारत में हिमालय पर कई खुबसूरत लेकिन परिवहन के लिए खतरनाक दर्रे हैं। ये दर्रे व्यापार, यात्रा, युद्ध और प्रवास में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Important passes in India

Gk Trick – उत्तराखंड के प्रमुख दर्रे

Explanation
 
Gk Trick –  “नीलिमा”
नी – नीति दर्रा
लि – लिपुलेख दर्रा
मा – माना दर्रा

Gk Trick – हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे

Explanation
 
Gk Trick – हिरोशिमा बड़ा
हि – हिमाचल प्रदेश
रो – रोहतांग दर्रा
शि – शिपकला दर्रा
नोट – शिपकला दर्रा का निर्माण सतलुज नदी से होता है जो शिमला से तिब्बत को जोड़ती है !

Gk Trick – सिक्किम के प्रमुख दर्रे

Explanation
 
Gk Trick – नाथूलाल सिक्किम जा
नाथूलाल – नाथूला दर्रा
सिक्किम – सिक्किम राज्य
जा – जेलेप्ला दर्रा
नोट – जेलेप्ला का निर्माण तीस्ता नदी द्वारा होता है !

Gk Trick – मणिपुर के प्रमुख दर्रे

Explanation
 
Gk Trick – तुम
तु – तुजु दर्रा
– मणिपुर राज्य

Gk Trick – अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे

Explanation
 
Gk Trick – अरुण का दिया बुझा
अरुण – अरुणाचल प्रदेश
दि  – दीफू दर्रा
या – यांग्याप दर्रा
बु – बोमि्डला दर्रा
तो दोस्तों है ना बिल्कुल आसान।

अन्य महत्वपूर्ण ट्रिक्स

 
ऐसी आसान ट्रिक पाने के लिए मुझे ( pushpendra patel ) को फेसबुक पर फॉलो करें।
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले तथा daily visit करते रहें।
 
धन्यवाद…
इसके अलावा अन्य सभी subject की pdf से संबंधित पोस्ट भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 सभी विषय की Free PDF यहां से Download करें 

कुछ टॉपिक हमारे द्वारा trick के माध्यम से cover किया गया है ताकि आप कठिन टॉपिक को आसानी से याद कर पाएं ! जिसे आप नीचे दिए गए  ALL GK  Tricks click करके पढ़ सकते हैं 

सभी GK Tricks यहां से पढें

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *