Written By – Pushpendra |
नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका easy tricks Hindi पर ! आज हम आपको इस पोस्ट पर ग्रीन हाऊस गैसों के बारे में बताने जा रहे, इस type के प्रश्न अक्सर exam में पूछे जाते हैं कि निम्न में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस ( gk tricks Greenhouse gases ) है? इससे पहले हम प्रमुख खेल और उनसे संबंधित खिलाड़ी की trick लेकर ट्रिक लेकर आए हैं जिसे आप All GK Tricks पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
चलिए शुरू करते हैं
Gk Trick – प्रमुख ग्रीन हाऊस गैसें
Gk tricks Greenhouse gases
Gk Trick – ओ मीना कल काजल लगाना
Explanation
ओ – ओजोन
मी – मीथेन
ना – नाइट्रस ऑक्साइड
कल – क्लोरो फ्लोरो कार्बन
का – कार्बन डाइऑक्साइड
जल – जलवाष्प
है ना दोस्तों बिल्कुल आसान.!
ग्रीन हाऊस प्रभाव के बारे में परीक्षा उपयोगी जानकारी:-
• ग्रीन हाऊस गैस विभिन्न कंपाउंड का एक समूह है, जो वायुमंडल में प्रकाश किरणों को रोक लेता है, और यह प्रथ्वी की सतह को पहले की अपेक्षा अधिक गर्म करने का काम करती है!
• विभिन्न ग्रीन हाउस गैसों का वायुमंडल प्रतिशत निम्न हैं :- जलवाष्प ( 36 – 70 % ), कार्बन डाइऑक्साइड ( 9 – 26 % ), मीथेन ( 4 – 9 % ), नाइट्रस ऑक्साइड ( 3 – 7 % ), ओजोन, क्लोरो फ्लोरो कार्बन
• ग्रीन हाउस गैसों के प्रथ्वी पर निम्न प्रभाव होते हैं :- ग्लोबल वार्मिंग, महासगर अमलीकरण , धुआं और ओजोन प्रदूषण, ओजोन परत का क्षरण इत्यादि
• ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण सूर्य की किरणे प्रथ्वी पर आ तो जाती हैं, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड के कारण वापिस नहीं जा पाती हैं! यही कारण है कि कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी गैस है!
• भूपृष्ठ से परावर्तित अवरक्त विकिरणों के अवशोषण के द्वारा भू वायुमंडल में तापमान वृद्धि की क्रिया को ग्रीन हाउस प्रभाव कहते हैं।
अन्य महत्वपूर्ण ट्रिक