नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका easy tricks Hindi पर ! आज मेरे द्वारा आपको इस पोस्ट पर प्रारूप समिति के सदस्यों ( members of draft committee ) को याद करने की ट्रिक बताने जा रहे, इस type के प्रश्न अक्सर exam में पूछे जाते हैं कि निम्न में से कौन सा सदस्य प्रारूप समिति में है? इससे पहले हम विधान परिषद वाले राज्य से संबंधित की ट्रिक लेकर आए हैं जिसे आप All GK Tricks पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
चलिए शुरू करते हैं.
Gk Trick – प्रारूप समिति के सदस्य ( members of draft committee )
Gk Trick – तीन मित्र अम्बेडकर, मुंशी और कृष्णा खेत में साथ आये
Explanation
मित्र – B.L. मित्रा
अम्बेडकर – भीमराव अंबेडकर
मुंशी – K.M. मुंशी
कृष्णा – कृष्णा स्वामी आयंगर
खेत – D.P. खेतान
साथ – सैय्यद मोहम्मद सादुल्लाह
आये – N.G. आयंगर
Note –
• बाद में बी. एल. मित्रा की जगह पर एन. माधव राव और डी. पी. खेतान की मृत्यु के बाद 1948 में D.P. खेतान की जगह पर टी. टी. कृष्माचारी को सदस्य बनाया गया।
• संविधान सभा ने संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए डॉ भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में एक प्रारूप समिति का गठन किया था
उम्मीद है दोस्तों कि आपको प्रारूप समिति के सभी सदस्यों के नाम आसानी से याद हो गये होंगे !
अन्य महत्वपूर्ण ट्रिक
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले तथा daily visit करते रहें।
अगर ट्रिक पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं और share भी कर दें।
धन्यवाद…
Post Views: 37,982