GK tricks Gk Tricks book Trick of Gk

GK Trick – विषाणु से होने वाले रोग ( Disease caused by viruses )

नमस्कार दोस्तों,
अपना कीमती समय देकर  पोस्ट पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया…! उम्मीद है आप  की पढ़ाई बढ़िया चल रही होगी। दोस्तों आपने देखा होगा कि वायरस से संबंधित प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं कि कौन  रोग किस कारण से होता है। तो इनको  trick के माध्यम से याद करेंगे। इससे पहले हम जीवाणु ( Bacteria ) से होने वाला रोगों की trick लेकर आए थे उम्मीद है  पसंद आई होगी। आज हम विषाणु से होने वाले रोग ( disease caused by viruses ) को याद करेंगे। वो भी  आसानी से।
तो चलिए शुरू करते है
Disease caused by viruses
Gk Trick – ए चाचा इन्हें डांटो खरे गाल पे छापो
Explanation
– एड्स
चाचा – चेचक
– इन्फ्लूएंजा
हें – हर्पीज
डा – डेंगू
टो – ट्रेकोमा
– खसरा
रे – रेबीज
गाल – गलसुआ
पे – पीलिया
छा – छोटी माता
पो – पोलियो
तो दोस्तों है ना  आसान।

विषाणु ( virus ) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी:

1. विषाणु को रूसी वैज्ञानिक इवानविस्की द्वारा 1892 ई. में खोजा गया था!
2. विषाणु की प्रकृति सजीव और निर्जीव दोनों ही प्रकार की होती है!
3. विषाणु को तम्बाकू के मोजैक रोग पर खोज के समय खोजा गया था!
4. विषाणु को क्रिस्टल के रूप में निर्जीव पदार्थ की भांति बोतलों में भरकर वर्षों तक रखा जा सकता है!
5. विषाणु जब भी किसी जीवित कोशिका में पहुंचते हैं तो ये सक्रिय हो जाते हैं,और एंजाइम का संश्लेषण करने लगते हैं!
6. विषाणु न्यूकिलक एसिड और प्रोटीन के बने होते हैं!
7. जंतुओं में फुट एंड माउथ रोग विषाणु के कारण ही होता है!
8. विषाणु बिना कोशा के सूक्ष्म जीव होते हैं जो केवल सजीवों में ही सक्रिय होते हैं!
9. विषाणु तीन प्रकार के होते हैं – पादप विषाणु, जंतु विषाणु और जीवाणु भोजी

Related general knowledge tricks

 
ऐसी आसान ट्रिक पाने के लिए मुझे ( pushpendra patel ) को फेसबुक पर फॉलो करें।
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले तथा  visit करते रहें।
अगर ट्रिक पसंद आई हो तो कमेंट जरुर बॉक्स में बताएं और share भी कर दें।
धन्यवाद…
Share

2 Replies to “GK Trick – विषाणु से होने वाले रोग ( Disease caused by viruses )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *