GK tricks Gk Tricks book Trick of Gk

GK Trick – गौतम बुद्ध ( Gautama Buddha ) के बचपन का नाम , माता , पिता , पत्नी और पुत्र का नाम

GK TRICKS

महात्मा गौतम बुद्घ gk (tricks gautama Buddha) के बचपन का नाम, उनके माता , पिता , पत्नी , पुत्र का नाम क्रमशः

Gk tricks gautama Buddha
Written by pushpendra
नमस्कार दोस्तों,
उम्मीद है आप सभी लोग बढ़िया होंगे और पढ़ाई भी बढ़िया चल रही होगी। इससे पहले हम सिक्खों के दस गुरु क्रमशः की ट्रिक लेकर आए थे । उम्मीद है आपको पसंद आई होगी। आज हम गौतम बुद्ध के बचपन का नाम , माता , पिता और पुत्र का नाम ( gk tricks gautama Buddha) को याद करेंगे । वो भी बिल्कुल आसानी से।
तो चलिए शुरू करते हैं
Gk trick – महात्मा गौतम बुद्घ के बचपन का नाम , उनके माता, पिता, पत्नी, और पुत्र का नाम क्रमशः
Gk trick – सिद्ध महा शुद्घ है यश और राहुल
सिद्घ – सिध्दार्थ ( बचपन का नाम )
महा – महामाया ( माता )
शुद्ध – शुद्धोधन ( पिता )
यश – यशोधरा ( पत्नी )
राहुल – राहुल ( पुत्र )
तो दोस्तों है ना बिल्कुल आसान और मजेदार ट्रिक।

बौद्ध धर्म के विषय में संक्षिप्त जानकारी:-


1. बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध थे. गौतम बुद्ध का जन्म 563 ई.पू. कपिलवस्तु के लुम्बनी नामक स्थान पर हुआ. इनको  बचपन में  सिद्धार्थ नाम से जाना जाता था. गौतम बुद्ध का विवाह 16 वर्ष की अवस्था में यशोधरा के साथ सम्पन्न हुआ. इनके पुत्र का नाम राहुल था.

2. सिद्धार्थ ने 29 वर्ष की आयु में में गृह का त्याग किया था, इस घटना को बौद्धधर्म में “महाभिनिष्क्रमण” कहा जाता है. गृह-त्याग के बाद सिद्धार्थ (बुद्ध) ने वैशाली के आलारकलाम से सांख्य धर्षण की शिक्षा ली. आलारकलाम सिद्धार्थ के प्रथम गुरु बने थे. आलारकलाम के बाद सिद्धार्थ ने राजगीर के रुद्र्करामपुत्त से शिक्षा प्राप्त की.

3. 35 वर्ष की अवस्था में वैशाख की पूर्णिमा की रात निरंजना (फल्गु) नदी के तट के किनारे, पीपल के वृक्ष के नीचे, सिद्धार्थ को ज्ञान की प्राप्ति हुई . ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्थ बुद्ध कहलाए !

4. गौतम बुद्ध के द्वारा अपना प्रथम उपदेश सारनाथ (ऋषिपतनम) में दिया गया था, जिसे बौद्ध ग्रंथों में “धर्मचक्र प्रवर्त्तन” के नाम से जाना जाता है. बुद्ध के उपदेश की भाषा पालि थी!

5. गौतम बुद्ध की मृत्यु 80 वर्ष की आयु में 483 ई.पू. में कुशीनगर (देवरिया, उत्तर प्रदेश) में हो गयी थी, जिसे बौद्ध धर्म में “महापरिनिर्वाण” कहा जाता  है!
 
 बौद्ध सभाएँ
 
1. प्रथम बौद्ध संगति 483 ई.पू. में राजगृह में अजातशत्रु के समय हुई! जिसकी अध्यक्ष महाकश्यप ने की !

2. द्वितीय बौद्ध संगति वैशाली में कलाशोक के समय हुई।जिसकी अध्यक्षता सबाकामी ने की !

3. तृतीय बौद्ध संगति पाटलिपुत्र में अशोक के समय हुई।जिसकी अध्यक्षता मोग्लिपुत्त तिस्स ने की।

4. चतुर्थ बौद्ध संगति कुंडलवन में  कनिष्क के समय हुई । जिसकी अध्यक्षता वसुमित्र/अश्वघोष ने की थी

Related general knowledge tricks

ऐसी आसान ट्रिक पाने के लिए मुझे (pushpendra patel) को फेसबुक पर फॉलो करें।
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले तथा daily visit करते रहें।
अगर ट्रिक पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं और share भी कर दें ताकि और लोगों को भी फायदा मिल सके ।
धन्यवाद…
Share

One Reply to “GK Trick – गौतम बुद्ध ( Gautama Buddha ) के बचपन का नाम , माता , पिता , पत्नी और पुत्र का नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *