नमस्कार दोस्तों,
इस पोस्ट में हम आपको भारत की नदियों पर स्थित बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं ( multi-purpose river valley project ) को याद करने की trick बताएं ! इस अध्याय से संबंधित एक या दो प्रश्न लगभग हर प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाने की संभावना होती है ! क्युकी नदी घाटी परियोजनाओं को याद रखना थोड़ा मुश्किल होता है ! यहां हमारे द्वारा आपको ऐसा trick बताई जाएगी जिससे कि आपको इन नदी घाटी परियोजनाओं को याद करने में थोड़ी आसानी मिल सके, कि कौन सी परियोजना कौन सी नदी पर स्थित है !
सबसे पहले हम थोड़ा जान लेते हैं कि बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं ( multi-purpose river valley project ) की उपयोगिता क्या है या इससे कौन से लाभ होते हैं ! इनसे होने वाले लाभ निम्न है –
- सिचाई की व्यवस्था
- जल विद्युत् उत्पादन (प्रोडक्शन)
- बाढ़ पर नियंत्रण होता है
- पर्यावरण का वचाव
- अंतःस्थलीय नौवहन का विकास
- मत्स्य पालन उद्योग में सहायक
देश में बिभिन्न राज्यों में नदियों पर कई बहुउद्देशीय परियोजनाऐं स्थापित की गई है, जिनको हम एक – एक करके यााद करेंगे !
Gk Trick – दामोदर नदी पर स्थित परियोजनाएं
Gk Trick – दादु के पति – दामोदर
Explanation
दा – दामोदर घाटी परियोजना (झारखंड व पश्चिम बंगाल)
दु – दुर्गा वैराज परियोजना ( झारखंड व पश्चिम बंगाल )
के – कोनार डेम ( झारखंड )
प – पंचेत बांध ( झारखंड व पश्चिम बंगाल)
ति – तलैया परियोजना ( झारखंड )
दामोदर – दामोदर नदी
Gk Trick – महानदी पर स्थित परियोजनाएं
Gk Trick – माही
Explanation
मा – महानदी परियोजना
ही – हीराकुंड परियोजना
Gk Trick – कृष्णा नदी पर स्थित परियोजनाएं
Gk Trick – कृष्णा नाग के ऊपर
Explanation
कृष्णा – कृष्णा नदी
नाग – नागार्जुन परियोजना
ऊपर – ऊपरी कृष्णा परियोजना
Gk Trick – चम्बल नदी पर स्थित परियोजनाएं
Gk Trick – चम्बल पर गंगा का राज
Explanation
चम्बल – चम्बल नदी
गंगा – गंगा सागर परियोजना ( मध्यप्रदेश )
पर – कुछ नहीं
रा – राणा सागर परियोजना ( राजस्थान )
ज – जवाहर सागर परियोजना ( राजस्थान )
Gk Trick – सतलुज नदी पर स्थित परियोजनाएं
Gk Trick – सतलज भाई का नास हो
Explanation
सतलज – सतलज नदी
भा – भाखड़ा नांगल परियोजना ( पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान)
ई – इंदिरा गांधी परियोजना ( पंजाब, हरियाणा, राजस्थान )
को – कोलडैम परियोजना ( हिमाचल प्रदेश)
ना – नाथपा झाकरी परियोजना ( हिमाचल प्रदेश )
स – सरहिंद परियोजना ( हरियाणा )
उमीमद है trick पसंद आई होगी!
ऐसी आसान ट्रिक पाने के लिए मुझे ( pushpendra patel ) को फेसबुक पर फॉलो करें।
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले तथा daily visit करते रहें।
अगर ट्रिक पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं और share भी कर दें।
धन्यवाद…
इसके अलावा अन्य सभी subject की pdf से संबंधित पोस्ट भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।जिसे आप नीचे दी हुई लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। कृपया comment के माध्यम से हम में बताएं आपको post कैसी लगी और आपको कौन से विषय पर pdf चाहिए!
कठिन टॉपिक को आसानी से याद कर पाएं इसके लिए हमारे द्वारा ट्रिक तैयार की गई है ! जिसे आप नीचे दिए गए ALL GK Tricks से पढ़ सकते हैं