Written By Pushpendra |
नमस्कार दोस्तों,
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया…! उम्मीद है आप की पढ़ाई बढ़िया चल रही । दोस्तों इस तरह के प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं कि कौन सा राज्य चीन के साथ सीमा साझा करता है या कौन सा राज्य पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करता है ? तो आज हम आपको जो trick बताने जा रहे हैं उस से आप याद रख पाएंगे पड़ोसी देशों की सीमा को छूने वाले भारतीय राज्य कौन से है । दोस्तों इससे पहले हम बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में गिरने वाली नदियों से संबंधित ट्रिक लेकर आए थे उम्मीद है आपको पसन्द आई होगी। अगर नहीं पढ़ी है तो आप नीचे All Gk Tricks पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं! आज हम पड़ोसी देशों की सीमा को छूने वाले भारतीय राज्य ( state border with neighbouring countries ) याद करेंगे। वो भी बिल्कुल आसानी से।
तो चलिए शुरू करते हैं
पड़ोसी देशों की सीमा को छूने वाले भारतीय राज्य ( state border with neighbouring countries ) :-
क्षेत्रफल व जनसंख्या की दृष्टि से भारत दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश है, जिसकी सीमाएँ सात देशों से मिलती हैं| भारत के 17 राज्यों की सीमाएँ इन पड़ोसी देशों से मिलती हैं| अब हम एक एक करके ट्रिक के माध्यम से याद करेगें
पड़ोसी देशों की सीमा को छूने वाले भारतीय राज्य:
1.भूटान से
Gk Trick : आशिक आप भी
आ – असम
शि – सिक्किम
आ – अरूणाचल प्रदेश
प – प. बंगाल
भी – भूटान
2.पाकिस्तान से
Trick : पंगुराज
प – पंजाब
गु – गुजरात
रा – राजस्थान
ज – जम्मू-कश्मीर
3.बंग्लादेश से
Gk Trick : आ मित्र बगल में बैठ
आ – असम
मि – मिजोरम
त्र – त्रिपुरा
बगल – प. बंगाल
में – मेघालय
4.म्यांमार से
Gk Trick : मामि म्यांमार आना
म – मणिपुर
मि – मिजोरम
म्यांमार – म्यांमार
आ – अरूणाचल
ना – नागालैण्ड
5.चीन से
Gk Trick : हिमांसी आ जाऊं
हिमा – हिमाचल
सी – सिक्किम
आ – अरूणाचल
ज – जम्मू
ऊं – उत्तराखंड
6.नेपाल से
Gk Trick : नेपाल के उपर बीस खण्ड
नेपाल – नेपाल
उ – उत्तरप्रदेश
प – प. बंगाल
बी – बिहार
स – सिक्किम
खण्ड – उत्तराखण्ड
Note :- अफगानिस्तान की सीमा से केवल जम्मू कश्मीर के साथ है।
तो दोस्तों है ना बिल्कुल आसान ।
अन्य महत्वपूर्ण ट्रिक
Gk trick- कौन कौन से देशों की मुद्रा रुपया है?
ऐसी ट्रिक पाने के लिए मुझे ( pushpendra patel ) को फेसबुक पर फॉलो करें।
और इस पेज को बुकमार्क में save कर तथा daily visit करते रहें।
अगर ट्रिक पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं और share भी कर दें।
धन्यवाद…
इसके अलावा सभी subject की pdf से संबंधित पोस्ट भी उपलब्ध है।
सभी विषय की Free PDF यहां से Download करें
अक्सर exam में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं ! तो ऐसे टॉपिक को हमारे द्वारा trick के माध्यम से आपके सामने प्रस्तुत किया गया है ताकि आप कठिन टॉपिक को आसानी से याद कर पाएं ! जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर click करके पढ़ सकते हैं