GK TRICKS – ज्वालामुखी से निकलने वाली प्रमुख गैसें
नमस्कार दोस्तों,
उम्मीद है आप सभी लोग बढ़िया होंगे और पढ़ाई भी बढ़िया चल रही होगी। इससे पहले हम सक्रिय ज्वालामुखी के उदाहरण से संबंधित ट्रिक लेकर आए थे । उम्मीद है आपको पसंद आई होगी । आज हम ज्वालामुखी गैसों ( gk tricks volcano gases ) को याद करेंगे हैं। वो भी बिल्कुल आसानी से। ट्रिक से पहले हम थोड़ा जवालामुखी के बारे में समझ लेते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं
ज्वालामुखी – ज्वालामुखी से तात्पर्य उस दरार या छिद्र से होता है जिसके माध्यम से पृथ्वी के आंतरिक भाग में स्थित लावा तथा अन्य पदार्थ धरातल पर आ जाते हैं। सक्रिय ज्वालामुखी में मुख्य रूप से जो गैसें बाहर निकलती हैं उनको हम ट्रिक के माध्यम से याद करेंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं..
Gk trick – ज्वालामुखी से निकलने वाली प्रमुख गैस
Gk tricks volcano gases
Gk trick – सल्फर काजल हा हा हा
सल्फर – सल्फर डाई ऑक्साइड
का – कार्बन डाइऑक्साइड
जल – जलवाष्प
हा – हाइड्रोजन क्लोराइड
हा – हाइड्रोजन सल्फाइड
हा – हाइड्रोजन फ्लोराइड
तो दोस्तों है ना बिल्कुल आसान ट्रिक। आगे हम आपको ऐसी ही आसान trick बताते रहेंगे। तो आप पेज को regular visit करते रहिए …..धन्यवाद
ज्वालामुखी से संबंधित ऐसे प्रश्न जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते रहते हैं उनको नीचे दिया जा रहा है।जिससे आपको सभी परीक्षाओं में आसानी होगी
ज्वालामुखी से संबन्धित अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर –
Question – स्ट्राम्बोली ज्वालमुखी किस द्वीप पर स्थित है ?
(A) माल द्वीप में
(B) लक्षद्वीप में
(C) हवाई द्वीप में
(D) लिपारी द्वीप में
(Ans : D)
Question – किस ज्वालामुखी में अक्सर उद्गार होते रहते हैं ?
(A) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(B) जाग्रत ज्वालामुखी
(C) शान्त ज्वालामुखी
(D) अशांत ज्वालामुखी
(Ans : B)
Question –कौन से ज्वालामुखी में लम्बे समय तक शान्त रहने के पश्चात् विस्फोट होता है ?
(A) सुसुप्त ज्वालामुखी
(B) मृत ज्वालामुखी
(C) निष्क्रिय ज्वालामुखी
(D) सक्रिय ज्वालामुखी
(Ans : A)
Question – एयर बस ज्वालमुखी किस महासागर में स्थित है ?
(A) अंटार्कटिक महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) अटलांटिक महाद्वीप
(D) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(Ans : A)
Question – निम्नलिखित स्थलाकृति में से कौन सी ज्वालामुखी क्रिया से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) फियोर्ड
(B) गैसर
(C) काल्डेरा
(D) क्रेटर
(Ans : A)
Question – निम्न में से कौन-सी गैस ज्वालामुखी उदगार के समय नहीं निकलती है ?
(A) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(B) अमोनिया
(C) हाइड्रोजन
(D) ऑक्सीजन
(Ans : D)
इसे भी पढ़े :- GK TRICK – कौन कौन से देशों की मुद्रा पाउंड है?
Question – निम्नलिखित में से मृत ज्वालामुखी कौन सा नहीं है ?
(A) मोनालोआ
(B) कोह सुल्तान
(C) जिंबराजो
(D) देमवन्द
(Ans : A)
Question – निम्नलिखित में से प्रसुप्त ज्वालामुखी कौन-सा है ?
(A) माउन्ट स्ट्रोमवेली
(B) माउन्ट किलिमन्जारो
(C) माउन्ट एट्ना
(D) माउन्ट मेयोन
(Ans : B)
Question – ज्वालामुखी के उद्गार के दौरान निकलने वाली गैसों में जलवाष्प की मात्रा कितने प्रतिशत होती है ?
(A) 40 से 50 प्रतिशत
(B) 20 से 30 प्रतिशत
(C) 80 से 90 प्रतिशत
(D) 60 से 70 प्रतिशत
(Ans : D)
Question – प्रशान्त महासागर के चारों तरफ जो ज्वालामुखीय पेटी पाई जाती है, उसे क्या कहा जाता है ?
(A) होनितो
(B) नुइस अरडेंटे
(C) लघु तारा
(D) अग्नि-शृंखला
(Ans : D)
Question – ‘पेले अश्रु’ (Pale’s Tear) की उत्पत्ति किस समय होती है ?
(A) ज्वालामुखी उद्गार के समय
(B) प्लेट विवर्तनिकी के द्वारा
(C) भूकंप के समय
(D) पर्वत-निर्माण के दौरान
(Ans : A)
Question – पृथ्वी की सतह के नीचे जो द्रवीभूत शैल पाई जाती है उसे क्या कहते हैं?
(A) लावा
(B) मैग्मा
(C) बेसाल्ट
(D) लेकोलिथ
(Ans : B)
Question – फ्यूजीयामा ज्वालामुखी किस देश में स्थित ज्वालामुखी पर्वत है ?
(A) इटली
(B) मैक्सिको
(C) कीनिया
(D) जापान
(Ans : D)
Question –विसुवियस ज्वालामुखी कहां स्थित है ?
(A) इटली
(B) कीनिया
(C) मैक्सिको
(D) इण्डोनेशिया
(Ans : A)
अन्य महत्वपूर्ण ट्रिक
GK tricks – सक्रिय ज्वालामुखी के उदाहरण ( active volcano)
Gk tricks – शांत ज्वालामुखी के उदाहरण
Gk tricks – ग्रीन हाउस गैस ( green house gases
ऐसी आसान ट्रिक पाने के लिए मुझे ( pushpendra patel ) को फेसबुक पर फॉलो करें।
और इस पेज को बुकमार्क में save कर ले तथा daily visit करते रहें।
अगर ट्रिक पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं और facebook और वॉट्सएप पर share भी कर दें ताकि और लोगों को भी फायदा मिल सके ।
अपना कीमती समय देकर हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया…..